नशे से कई गुना कम कीमत में आती है महिला सुरक्षा की यह वस्तु , ग्रामीण महिला अभी भी इससे हैं दूर – स्वाति सिंह , एमडी डीसेफ

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर – आज जनपद के बदलापुर थाना क्षेत्र के मिसादपुर ग्रामसभा में डी सेफ कंपनी की एमडी स्वाति सिंह ने ग्रामीण महिला जागरूकता अभियान के तहत ग्रामीण महिलाओं व स्वास्थ्य कर्मियों को सैनिटरी नैपकिंस की उपयोगिता के बारे में समझाया तथा रोजगार के अवसर को भी बताया, श्रीमती सिंह ने महिलाओं से माहवारी और स्वावलंबी बनने को लेकर खुलकर चर्चा की, माहवारी संक्रमण से होने वाली समस्याओं पर बातचीत किया व उसके निदान का भी कई लाजवाब तरकीब सुझाया। स्वाति सिंह से इस अभियान पर जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि गांव में महिलाओं में अभी भी महावारी को लेकर जागरुकता की कमी है, ग्रामीण महिलाएं माहवारी के दौरान तरह तरह की गलतियां कर देती है जिसके बाद उन्हें बाद में बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है, हम महिला ही इस स्थिति को समझ सकते हैं और इसी सोच के साथ जागरुकता अभियान चलाकर ग्रामीण महिलाओं को भी सजग जागरूक करते हुए माहवारी से होने वाली समस्या से बचा सकते हैं, बातचीत में श्रीमती सिंह ने बताया कि वह डीसेफ कंपनी की एम डी हैं और डी सेफ कंपनी महिलाओं में होने वाली समस्या यानी माहवारी को लेकर गुणवत्ता युक्त नैपकिन सेनेटरी पैड बनाती है, वह भी बहुत कम कीमत में और इस मकसद से कि समाज के निचले स्तर तक की महिलाएं इसे आसानी से खरीद कर इस्तेमाल कर सकें और रोगमुक्त रह सकें। और जिन महिलाओं को स्वावलंबी बनना है उसे अपनी कंपनी में रोजगार के अवसर को भी बताया। फ्री पैड/सैम्पल का वितरण हजारों महिलाओं को किया गया।

आशा बहुएं एवम ग्रामीण महिलाओं को पहली बार इस प्रकार के आसान एवम सरल तरीके से सुझाव व अपने पैर पर खड़े होने का सुअवसर मिला। कार्यक्रम के दौरान ही बदलापुर चिकित्सा केंद्र आशा बहु हेड सुश्री रुचि श्रीवास्तव और जौनपुर की मशहूर यू ट्यूबर रोली जौनपुरिया अपने साथी आदर्श के साथ आकर अपनी अवधी भाषा में गउपस्थित महिलाओं को डी सेफ कंपनी द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता अभियान की तारीफ करते हुए सेनेटरी पैड का इस्तेमाल करने के लिए उत्प्रेरित किया तथा डी सेफ द्वारा कम कीमत पर पैड उपलब्ध कराने और शिक्षित एवं अशिक्षित, बेरोजगार महिलाओं के लिये स्वरोजगार का अवसर भी उपलब्ध कराने के सम्बंध में जमकर तारीफ किया। बहुत ही जोरदार तरीके से आशा बहु और ग्रामीण महिलाओं एवम बच्चियों ने स्वागत और अभिनंदन किया और धन्यवाद देते हुए पुनः आने का आमंत्रण भी दिया। और अंत में डी सेफ रहो सेफ़ का नारा से समापन हुआ।

मैं भी छू सकती हूँ आकाश

मौके की है मुझे तलाश,

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर