उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर शाहगंज।उसरहटा आज़ाद स्थित कुबा इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को फ़न एंड फेयर और ‘बाल विज्ञान’ प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।प्रदर्शनी का उद्देश्य बच्चों में वैज्ञानिक सोच पैदा करके उन्हें नए अविष्कारों के लिए प्रेरित करना था। जिसमे सलमा एंड टीम द्वारा बनाया गया स्मार्ट सिटी और मोहतिसम,आकिब,उमर, हनजला, अब्दुर्रहमान, हारिश द्वारा बनाया गया मल्टी लेयर पार्किंग ,अरीब,माज़,अदनान,वकास द्वरा बनाया गया कूबा स्कूल का मॉडल, रेयान ,हेलाल,अहमद,अयाज,शाएम द्वारा बनाया गया ग्लोबल वार्मिंग का मॉडल की खूब सराहना हुई। वही ग्यारहवीं की स्टूडेंट खदीजा फात्मा द्वारा पेश की गई ‘मुश्लमा हिन्दू की जान,कहा है मेरा हिंदुस्तान’ व रुहमा द्वारा गर्ल्स एडुकेशन पर ड्रामा,माज़ एंड टीम द्वारा पेश की गई राजनीतिक ड्रामाको खूब सराहना हुई।पेश किए गए मॉडल में वाटर हार्वेस्टिंग, ग्रीन हाउस इफ़ेक्ट, पर्यावरण प्रदूषण कम करने के साधन,ट्रैफिक और पर्यवारण सुरक्षा ,सोलर,व हैड्रोलिक,लिवर जैसे कई मॉडलों को प्रस्तुत किया।छात्रों द्वारा प्रस्तुत करीब 150 मॉडल लोगो को हैरान करने वाले थे।
बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर सुमामा हसन,व दीगर मेहमानों में मौलाना आसिफ साहब, डॉक्टर अबु अकरम ,मौलाना असजद कासमी, अंगद कुमार तिवारी,इस्राइल ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।
बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित सुमामा हसन ने कहा कि प्रदर्शनी के जरिये बच्चों का साइंटिफिक टेम्परामेंट उजागर होता है।साथ ही दूसरे बच्चों में भी कुछ नया करने का उत्साह पैदा होता है। कार्यक्रम का संचालन अबु आज़म ने किया।
स्कूल के मैनेजर मौलाना अबरार अहमद नदवी व प्रधानाचार्य अनवार अहमद ने सभी का आभार जताया।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.