ब्राइट फ्यूचर हेल्थ अवेयरनेस प्रोग्राम शिव मार्ट भितरी मे सम्पन्न-
उत्तर प्रदेश( इंडिया तक न्यूज़ )आज ब्राइट फ्यूचर लाइफ केअर के तत्वावधान में हेल्थ अवेयरनेस प्रोग्राम मे लगभग 200 लोगो की निशुक्ल जांच कर स्वथ्य रखने के लिए डॉ हुसैन सर् ने बताया कि कैसे अपने आप को हेल्थी लाइफ स्टाइल के माध्यम से अपने आप निरोगी होने से बचा जा सकता है।आज के समय लोगो की इम्युनिटी बहुत वीक होती चली जा रही है जिसका प्रमुख कारण है फ्री रेडिकल व टॉक्सिनहै अगर समय रहते बॉडी से टॉक्सिन निकलता रहे तो आप स्वथ्य रहेंगे।ब्राइट फ्यूचर के अमेजिंग प्रोडक्ट है जिससे आप अगर बीमार है तो बीमारी से
मुक्त हो जाएगी अगर आप बीमार नही होना चाहते हो तो कुछ न्यूट्रिशन डाइट अगर आप दैनिक दिनचर्या में शामिल करके बीमारी से बचा जा सकता है।हेल्थ व वेल्थ के मिशन पे कंपनी का लगातार हेल्थ अवेरनेस प्रोग्राम कंपनी अलग अलग सहरो मे लगातार करके जागरूकता मिसन पे कार्य कर रही है आने वाला समय डायरेक्ट सेलिंग का है ब्राइट फ्यूचर मे 2 से 3 साल मे लोगो ने लग्जरी कार से लेके रिटायरमेंट प्लान के साथ साथ पैसा कमाने का मौका है।इस मौके पे कंपनी के यूनिवर्सल क्राउन लीडर डॉ हुसैन जी क्राउन लीडर महताब खान जी मरकरी लीडर इरफान सर्, भास्कर उपाध्याय, राजू तिवारी,रिज़वी जी सौरभ सिंह का भव्य सम्मान हुआ और पत्रकार नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य के साथ राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि के जिला प्रभारी शिव प्रताप सिंह और सेमरी चौकी इंचार्ज श्रवण कुमार सिंह जी का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया।इस मौके पे रामजी पांडेय,अखिलेश जी मनोहर सिंह,सुभाष सत्येंद्र बहादुर सिंह नसीम अतुल शुक्ला, राजकुमार गुप्ता,विजय तिवारी और पत्रकार रमणेश जी आदि लीडर्स मौके पर मौजूद रहे।
रिपोर्ट चीफ ब्यूरो रमणेश कुमार रायबरेली उत्तर प्रदेश
सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर
विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 805292 20 26 99 19 23 5535👆🏻👆🏻👆🏻
You must be logged in to post a comment.