उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर। मुफ्तीगंज जौनपुर का अप्रोच रोड़ बनाने हेतु समपार संख्या 32,/सी को 15 दिन के लिए रेलवे विभाग ने आदेश के तहत रोका । रेलवे का दोहरी करण का कार्य चल रहा है इसलिए सरेमु के अंडर बाई पास के कार्य को बाधित कर रेलवे का कार्य ग्रामीणों ने रोकना चाहा । वे अपने रास्ते की मांग पर अड गये। लेकिन जिलाधिकारी के आदेश व थाना गौराबादशाहपुर से संस्तुति के आधार पर 15 दिन के लिए वह आने जाने का मार्ग रेलवे विभाग ने अंत मे रोक कर दोहरीकरण का कार्य तेज कर दिया है। रेल द्वारा दोहरीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है । जिससे कही कोई असुविधा न पैदा हो इसलिए 15 दिनों के लिए राहगीरों को दो पहिया चार पहिया वाहनों को दूसरे विकल्प से कार्य करने की हिदायत बताई गई ।बाकी पैदल जाने वालों को कोई भी असुविधा नही होगी ।ग्रामीणों की तरफ से ग्राम प्रधान सरेमु ने सीनियर सेक्शनइंजीनियर औड़िहार विनायक पाल से बात हुई जिससे मामला शांति से निपट गया । प्रधान को आदेश कांपी भी दिखाई गई । आर पी एफ मनोज कुमार सिंह , फौजदार ,फूलचंद ,छोटलाल , राधे श्याम ,राम नरायन ,राम मिलन ,विजय ,राम जतन ,रीना सुनीता ,सोना ,भारती आदि लोगो की मौजूदगी रही ।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.