उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर। सुइथाकला क्षेत्र के सारीजहागीर पट्टी गाव स्थित शान्ति निकेतन पूर्व माध्यमिक विद्यालय में गुरूवार को विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गयाद्यगौरतलब हो कि,सुल्तानपुर जनपद के अखण्डनगर विकास क्षेत्र के पारा गाव निवासी अमरनाथ त्रिपाठी उक्त विद्यालय में बतौर सहायक अध्यापक कार्यरत रहे । गुरुवार को उनके सेवानिवृत होने पर विद्यालय परिवार उनकी विदाई की । इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेश दूबे ने श्री त्रिपाठी के कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्हें मृदुभाषी,सरल और योग्य शिक्षक बताया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना कीद्यअभिभावक के रूप में उपस्थित नन्हे लाल पाण्डेय ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत नहीं होते,वे हर वक्त अपने मार्गदर्शन से समाज को नई दिशा देते रहते हैंद्यश्री त्रिपाठी सदैव एक कुशल शिक्षक के रूप में याद किए जाते रहेंगेद्यकार्यक्रम के दौरान उनको पुस्तक भेंट करते हुए परिवार द्वारा माल्यार्पण किया गयाद्यइस दौरान श्रीनारायण त्रिपाठी,हरीप्रकाश शुक्ला,रामसजीवन आदि मौजूद रहे। संचालन शिक्षक राजेश चौबे ने किया।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.