पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर। थाना जलालपुर पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में लूट व गैगेस्टर का अभियुक्त गिरफ्तार किया गया उसके कब्जे से तमंचा कारतूस, गांजा व चोरी की एक मोटर साइकिल बरामद की गयी। जलालपुर पुलिस टीम चेकिंग में मझगंवा कला खुटहना नहर मार्ग पर थी कि थाना गद्दी की तरफ से तेज गति से एक मोटर साइकिल आती दिखाई दी, मोटर साइकिल सवार को रूकने का इशारा किया गया किन्तु चालक द्वारा वाहन नही रोका गया तो घेरकर रोका गया । इस पर मोटर साइकिल चालक ने पुलिस पर तमंचे से फायर किया किन्तु गोली मिस हो गयी कि अभियुक्त मोटर साइकिल मे टंगे हुए झोले को लेकर भागा कि उसे पकड लिया गया। राज सिंह उर्फ गोलू सिंह पुत्र शेषनाथ सिंह नि0 गदाईपुर थाना बहरियाबाद, जनपद गाजीपुर बताया के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व एक मिस कारतूस 315 बोर, एक झोले मे एक किग्रा नाजायज गांजा व एक चोरी की मोटर साइकिल बरामद हुई।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर