चिकित्सा प्रतिपूर्ति देयो के निस्तारण में बिलम्ब पर आक्रोश

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि)  जौनपुर। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश शाखा जौनपुर की मासिक बैठक पूर्व की भांति कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पेंशनर्स कार्यालय में अध्यक्ष सीबी सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई संपन्न। बैठक को संबोधित करते हुए सभा अध्यक्ष ने 5 मई को प्रांतीय अधिवेशन मैं जनपद की भागीदारी स्थानीय समस्या पर सदस्यों से सुझाव मांगा जिस के क्रम में सदस्यों ने चिकित्सा प्रतिपूर्ति के दावों के निस्तारण में कार्यालय अध्यक्ष स्तर पर होने वाले विलंब से अवगत कराया, साथ ही सभी सदस्यों ने प्रांतीय अधिवेशन में तन मन धन से भाग लेने का संकल्प व्यक्त किया। बैठक को संबोधित करते हो राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव ने महंगाई राहत के अवशेष को शीघ्र भुगतान करने की मांग सरकार से किया। पेंशनर्स कमला प्रसाद गुप्ता ने चिकित्सा प्रतिपूर्ति के निस्तारण में विभागीय कार्यालय में होने वाले बिलम्ब से चिकित्सा कार्य प्रभावित होने का मामला उठाया जिसका सभी सदस्यों ने समर्थन किया। राजेंद्र प्रसाद सिंह, ओंकार मिश्र, अशोक मौर्य, रमेश, हीरालाल आजाद, बलिराम, केके त्रिपाठी, कंचन सिंह, विक्रमाजीत यादव, एस एन सिंह , राजबली यादव आदि मौजूद रहे ।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर