उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। धर्मनगरी चित्रकूट में रविवार को भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव चित्रकूट गौरव दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पत्नी साधना सिंह चौहान समेत शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने भगवान कामदगिरि मंदिर में पूजा-अर्चना की तथा दीप जलाकर उत्सव का शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने आम जनमानस को चित्रकूट की महत्ता बताते हुए पयस्वनी नदी में 243 करोड़ रुपये की लागत से बांध बनवाने की बात कही।
रामनवमी के दिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चित्रकूट गौरव दिवस कार्यक्रम के मंच से मंदाकिनी नदी के जीर्णोद्धार के लिए चलाई जा रही खबरों को संज्ञान में लेते हुए बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि मंदाकिनी नदी को हम नर्मदा नदी से जोड़ेंगे। मझगंवा के पास पयस्वनी नदी पर 243 करोड़ रुपए की लागत से बड़ा बांध बनेगा। इससे दोनों बहनों (नर्मदा और मंदाकिनी) का मिलन होगा। गौरव दिवस के मंच से शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारी सरकार मंदाकिनी नदी के जीर्णोद्धार हेतु पूरी तरह प्रतिबद्ध है। शिवराज ने मंच से यह घोषणा भी की कि मंदाकिनी नदी की साफ-सफाई के लिए भारत सरकार की मदद से हमारी सरकार युद्ध स्तर पर कार्य करेगी। इसके लिए आमजन और संतों का सहयोग भी चाहिए।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.