आग से जलकर राख हुई गेहूं की फसल।

उत्तर प्रदेश  राष्ट्रीय (दैनिक कर्म भूमि) नसीराबाद रायबरेली। कोतवाली नसीराबाद क्षेत्र के मजरे सुलाई पुर मैं अचानक खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई। जिससे गेहूं की 6 बीघे की फसल जलकर राख हो गई। जिसमें रामलखन व रामकिशोर पुत्र मुन्नू पासी राजदेई पत्नी रामलाल के गेहूं के खेत में शुक्रवार मध्यान्ह मैं अचानक आग लग जाने से लगभग 6 बीघे खेत में खड़ी फसल जल कर राख हो गई। ग्रामीणों के कड़ी मेहनत से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। हल्का लेखपाल रूपेश कुमार मौर्य ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर जाकर नुकसान का आकलन किया गया। उक्त तीनों किसानों का लगभग एक लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेजकर शीघ्र ही पीड़िता को शासकीय सहायता उपलब्ध करायी जाएगी।

नसीराबाद से आशुतोष श्रीवास्तव कि रिपोर्ट