महाविद्यालयों की परीक्षा में अचानक पहुंचे पीयू अधिकारी

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

 

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से संबद्ध महाविद्यालयों की स्नातक की परीक्षाओं का बुधवार को परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह और सहायक कुलसचिव अमृत लाल ने औचक निरीक्षण किया। जौनपुर शहर के महाविद्यालयों में सुबह की पाली में परीक्षा नियंत्रक अचानक पहुंचे उनके साथ विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव अमृत लाल भी थें।

बुधवार की सुबह की प्रथम पाली में स्नातक की परीक्षा चल रही थी। इस दौरान तिलकधारी महाविद्यालय, तिलकधारी महिला महाविद्यालय, मुक्तेश्वर महाविद्यालय शिवांगी महाविद्यालय और मोहम्मद हसन महाविद्यालय में चल रही परीक्षा का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान अधिकारियों ने स्ट्रांग रूम, कंट्रोल रूम, सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग को भी देखा। कोविड-19 के नियमों के अनुपालन के संबंध में भी प्राचार्य और केंद्र व्यवस्थापक से पूछताछ की ।

इसके बाद सिया महाविद्यालय और राजा श्रीकृष्णदत्त महाविद्यालय का निरीक्षण किया। महाविद्यालयों को बढ़ती गर्मी को देखते हुए पीने के पानी की व्यवस्था करने का कड़ा निर्देश दिया। उन्होंने सभी केंद्रों को परीक्षा के दौरान बिजली के लिए जेनरेटर की व्यवस्था करने का भी आदेश दिया ताकि परीक्षार्थियों को कोई परेशानी नहीं हो।

सभी जगह सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के साथ परीक्षाएं चल रही थीं। उन्होंने कहा कि हर हाल में परीक्षा के दौरान कोविड-19 सुरक्षा निर्देशों का पालन होना चाहिए।