*भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष कपिल देव वर्मा ने मनाई अंबेडकर जयंती*

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर

बृहस्पतिवार को संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ.भीमराव आंबेडकर की 131वीं जयंती मनाई गई। इस दौरान बाबा साहेब को श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। भाजपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा ने भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर को उनकी जयंती पर श्रद्धाजंलि अर्पित की। उन्होंने बाबा साहेब की ओर से बताए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। तथा उन्होने कहा कि बाबा साहेब भारतीय विधिवेत्ता, राजनीतिज्ञ व सुधारक थे। सामाजिक भेदभाव के विरूद्ध अभियान चलाया। एक-दूसरे से समाज में बिना भेदभाव के रहने पर बल दिए।इस दौरान शिक्षक ईश्वरचंद मौर्य,आचार्य विद्याराम विश्वकर्मा,रोशन लाल, गयादीन भारती आदि मौजूद रहे। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने अपने आवास पर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर जयंती मनाई।

रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकरनगर