राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर
अंबेडकर नगर। उपजिलाधिकारी आलापुर मोहनलाल गुप्ता के खिलाफ अखिल भारतीय प्रधान संगठन ने मोर्चा खोल दिया है। इस बाबत जिलाधिकारी अंबेडकरनगर को अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष सियाराम वर्मा ने ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में प्रधान संगठन ने उपजिलाधिकारी आलापुर पर अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है । जिला अध्यक्ष सियाराम वर्मा ने बताया कि कवही अंजन पुर में पानी की टंकी के लिए सफाई करवाने के मामले में वन विभाग द्वारा 20,000 जुर्माना लगाया गया । इस बाबत प्रधान संगठन के लोग जब बात करने गए तो इनको खिलाफ 107/ 16 की कार्यवाही की गई। इसके बाद गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया। प्रधान संगठन ने आरोप लगाया है कि इस प्रकार का कार्य एसडीएम द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करना तथा लोकतंत्र का मजाक बनाना भी है। प्रधान संगठन ने जिलाधिकारी से एसडीएम के खिलाफ कार्यवाही करने का अनुरोध किया है
और इसके लिए 18 अप्रैल तक का समय दिया गया है कार्रवाई ना होने की स्थिति में अखिल भारतीय प्रधान संगठन धरना प्रदर्शन करेगा।।
You must be logged in to post a comment.