सपा बहुजन समाज के उत्पीड़न के ख़िलाफ संघर्ष में आख़िरी साँस तक लड़ने के लिए कटिबद्ध है। ललई यादव

उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

 

 

 

 

जौनपुर (शाहगंज) समाजवादी पार्टी से पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव ललई ने बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर की 134 जयंती पर चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके संघर्ष को याद कर उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी बहुजन समाज के उत्पीड़न के ख़िलाफ संघर्ष में आख़िरी साँस तक लड़ने के लिए कटिबद्ध है।

 

उन्होंने कहा संविधान निर्माता ‘बाबा साहेब’ डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर मैं उन्हें सादर नमन करता हूँ।उन्होंने पिछड़े हुए वर्ग के लोगों के उत्थान एवं समाज में व्याप्त बुराइयों को मिटाने के लिये महत्वपूर्ण कार्य किये तथा श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन भी किया।