रिपोर्ट-राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अम्बेडकरनगर
गर्मियां आते ही आग लगने की घटनाएं शुरू हो गई हैं। इन दिनों खेतों में गेहूं की फसल तैयार खड़ी है। ऐसे में किसानों की चिता बढ़ गई है।इस अग्निकांड से इलाके में हाहाकर मच गया। बस्ती जिले के थाना कलवारी क्षेत्र के माझा कला में अज्ञात कारणों से लगी आग में 2000 बीघे से अधिक गेंहू की फसल जलकर राख हो गई। आग बुझाने की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण बेबस किसान अपनी आंखों से मेहनत को बर्बाद होते देखते रहे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व ग्रामीणों ने पहुंचकर ट्रैक्टर से जुताई करके आग पर काबू पाया।खेत में काम कर रहे किसानों ने लपटें और धुआं उठता देख स्थानीय लोगों की सहायता से आग बुझाने की कोशिश की ।अज्ञात कारणों से लगी आग में कमला प्रसाद,अंकुश यादव,मंसाराम,प्रवीण,भगवती प्रसाद,पंकज यादव,घुरहू,तारा यादव महिमा व भानमती,विमलेश,दूधनाथ, पारसनाथ ,स्वामीनाथ, रेखा रानी ,लाल बिहारी ,ओम प्रकाश वर्मा ,प्रेमचंद, शीला देवी सहित तमाम किसानों की 2000 बीघे से अधिक गेंहू की तैयार खड़ी फसल जलकर राख हो गई। आग लगने के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। हवा चलने से लपटों ने आसपास के खेतों को भी चपेट में ले लिया।हवा तेज होने से आशंका है कि कोई चिगारी उड़कर वहां पहुंच गई जिससे फसल में आग लगी होगी। खेत मालिकों ने बताया कि उनका लाखों का नुकसान हो गया I वहीं घटना की सूचना पर हल्का लेखपाल राम हरख सर्वे लेखपाल मौके पर पहुंचकर किसानों से मिले ने पहुंच कर क्षति का आंकलन कर रहे है।रिटायर्ड कानूनगो राकेश कुमार श्रीवास्तव उनके साथ मौजूद थे। तथा उनका कहना है कि अग्निकांड से हुए नुकसान का आकलन करने के बाद रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंपी जाएगी।अब देखना है इन बेबस किसानो को सरकारी मदद मिल पाती है या सिर्फ खानापूर्ति करके इतिश्री कर दिया जाता है।इस मौके पर भारी संख्या में किसानों की भीड़ लगी रही।
रिपोर्ट-अरविंद कुमार टांडा अम्बेडकरनगर
You must be logged in to post a comment.