चिकित्सक की लापरवाही के चलते गई प्रसूता की जान

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। जिला अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही से एक प्रसूता की मौत हो गई। प्रसूता डिलीवरी के लिए तड़पती रही और महिला रोग विशेषज्ञ अपने कमरे में सोते रहे। सीएमएस व स्वजन के दरवाजा खटखटाने के बाद भी वह नहीं उठे। शनिवार की सुबह परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और चिकित्सक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।जिला अस्पताल में शनिवार की सुबह लापरवाही की हद हो गई। जब डिलीवरी के लिए प्रसूता तड़पती रही और महिला विशेषज्ञ ने फोन नहीं उठाया। परिजन और सीएमएस खुद उनके आवास पहुंचे और खूब दरवाजा खटखटाया, लेकिन उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। बताते हैं कि पहाड़ी थाना के लोहदा निवासी शुभांसु मिश्र कर्वी नगर के बलदाऊगंज में रहते है। उनकी दिसंबर 2020 में शादी हुई है। 22 वर्षीय पत्नी रोशनी की पहली डिलीवरी होनी थी। शुभांसु के मुताबिक शुक्रवार को प्रसव पीड़ा होने पर वह पत्नी को लेकर दोपहर में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। महिला विशेषज्ञ डॉ. रफीक अंसारी ने परीक्षण के बाद नार्मल डिलीवरी की बात कही। वह उसे लेकर वापस घर चले आए। रात करीब नौ बजे प्रसव पीड़ा बढ़ने पर फिर पत्नी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे और भर्ती कराया। डॉ. अंसारी को फोन मिलाया, लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया। शनिवार को भोर पत्नी ने एक पुत्री को जन्म दिया, लेकिन बच्चेदानी की पूरी थैली बाहर आते ही हालत बिगड़ गई। स्टाफ नर्स और सीएमएस को जानकारी दी। महिला विशेषज्ञ डॉ. अंसारी को फिर फोन मिलाया, लेकिन उन्होंने नहीं उठाया। हालत और बिगड़ने पर सुबह करीब पांच बजे स्वजन व सीएमएस डॉ. राजेश खरे खुद महिला विशेषज्ञ के आवास पहुंचे और दरवाजा खूब पीटा। देर तक आवाज लगाई, लेकिन वह बाहर नहीं निकले। इधर प्रसूता ने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया।

प्रसूत के मौत पर स्वजन हंगामा करने लगे। भाजपा नेता जगदीश गौतम, भाजयुमो जिलाध्यक्ष हीरो मिश्रा समेत कई पदाधिकारी अस्पताल पहुंच गए। हंगामे की सूचना पर सीओ सिटी शीतला प्रसाद पांडेय व सदर कोतवाल राजीव कुमार सिंह भी फोर्स के साथ पहुंचे और किसी तरह स्थिति को संभाला। स्वजन लापरवाही बरतने वाले डाक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने पर अड़े थे, घंटों हंगामा के बाद डाक्टर के खिलाफ स्वजन ने तहरीर दी। कोतवाल ने बताया कि डाक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं सीएमएस ने बताया कि चिकित्सक ने लापरवाही की है। उनके खुद बुलाने पर नहीं आए है। वह इस मामले पर विभागीय कार्रवाई को लिखेंगे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट