कार और बाइक भिड़न्त में एक की मौत

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर। केराकत कोतवाली के अंतर्गत औरी गांव के मरी माई के समीप शनिवार की देर रात बैगनार व बाइक की आमने सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई मौके पर ही बाइक सवार की मौत हो गई। बताते है कि नरहन गांव निवासी बनवारी निषाद के घर रविवार को शादी पड़ी थी तो शनिवार की रात भत्तवान का भोज खाने के लिए राजकुमार यादव व अरविंद मौर्या अपने दोस्त के घर नरहन आ रहे थे कि जौनपुर से खुज्झी की तरफ़ तेज रफ्तार से आ रही बैगनार कार से आमने सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई।टक्कर इतना जोरदार था की कार व बाइक के परखच्चे उड़ गए टक्कर की आवाज सुनकर आस पास के ग्रामीण पहुंच घायल को उपचार हेतु सामुदायिक केंद्र केराकत भेजा जहां पहुंचने पर राजकुमार यादव उम्र 45वर्ष को डाक्टरों ने मृत्यु घोषित कर अरविंद मौर्या की हालत गंभीर देख ट्रामा सेन्टर वाराणसी रेफर कर दिया सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच कर छान बीन किया।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर