बढ़ता जा रहा मवेषी चोरों का आतंक

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में पशु चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है । हालत यह है कि आए दिन पशु चोरों द्वारा क्षेत्र से भैंस, गाय बकरियां उठा ले जा रहे हैं लेकिन दर्जनों बार चोरी होने के बावजूद भी एक भी पशु चोरी का खुलासा नहीं हो पाया। बीती रात धर्मापुर गांव निवासी सांवर चंद निषाद की एक बकरी , कल्लू यादव की दो बकरियां व हौसला निषाद की दो बकरियां चोर उठा ले गए । इन चोरियों की सूचना लोगों द्वारा थाने पर दे दी गई है । आए दिन हो रही इस चोरियों से क्षेत्र के पशुपालकों में भय व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि चोर मवेषियों को लेकर फरार दहो रहे है लेकिन रात में पुलिस द्वारा चेकिग और छान बीन दन किये जाने से उनका होसला बढ़ा हुआ है और आये दिन ऐसी वारदातों को अंजाम देकर पुलिस और ग्रामीणों के लिए चुनौती बने है। यदि ऐसा ही होता रहा तो किसी दिन चोरों के साथ अप्रत्याषित घटना होने से इन्कार नहीं किया ता सकता है जिसकी जिम्मेदार पुलिस होगी।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर