राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकरनगर
अम्बेडकर नगर स्कूल चलो अभियान के तहत सोमवार को
को राधा-कृष्ण पूर्व माध्यमिक विद्यालय अकबरपुर में
जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से अभिभावकों से बच्चों को स्कूल भेजने का आव्हान किया गया। रैली में शामिल बच्चे जागरूकता के नारे लगा रहे थे। भव्य रैली का आयोजन प्रधानाध्यापक श्रीचंद यादव एवं विज्ञान भारती अंबेडकरनगर के जिला समन्वयक नीरज यादव जी के नेतृत्व में किया गया। इसके तहत उच्च प्राथमिक के सभी सहायक अध्यापकों के साथ नए शैक्षिक सत्र 2022 प्रारंभ होने से गांव-गांव जाकर बच्चों के साथ उनके अभिभावकों को शिक्षा के महत्व को बताने के साथ-साथ स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया गया इस अभियान में ग्रामीणों को बताया गया कि सरकार मुफ्त में शिक्षा देने के साथ-साथ 2 जोड़ी स्कूल यूनिफॉर्म, स्वेटर तथा जूता मोजा देती है। ग्रामीणों को मिड डे मील के बारे में बताया गया। इस आयोजन में विद्यालय के सभी सहायक अध्यापक घनश्याम यादव, पवन कुमार, विपिन कुमार सिंह,नीता देवी प्रमिला यादव, आकांक्षा एवं अर्चना यादव सम्मिलित रही।
रिपोर्ट -विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकरनगर
You must be logged in to post a comment.