उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अयोध्या
आजादी का अमृत महोत्सव के एक भाग के रूप में भारत सरकार एवम उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक ब्लॉक में 18 अप्रैल से 23 अप्रैल 2022 के बीच ब्लॉक हेल्थ मेला आयोजित किए जाने के निर्देश के क्रम में आज दिनांक 18 अप्रैल को जनपद अयोध्या के ब्लॉक पूरा बाजार और हैरिंगटनगंज में ब्लॉक हेल्थ मेला का भव्य आयोजन हुआ। ब्लॉक हेल्थ मेला विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोगों को लाभान्वित करने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा निःशुल्क और बेहतर सेवाओं की पेशकश करने और योजनाओं तथा सेवाओं का प्रचार प्रसार, जागरूकता का एक महत्वपूर्ण मंच है।
ब्लॉक हेल्थ मेला में सेवा प्रदान करने वाले विभागों में स्वास्थ्य विभाग की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है, इसके साथ ही बाल विकास पुष्टाहार विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग, युवा मामले और खेलकूद विभाग, आयुष विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायतीराज विभाग, ग्रामीण व शहरी विकास विभाग, सूचना और संस्कृति विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की भी भूमिका महत्वपूर्ण है। इन सभी विभागों की योजनाओं व सेवाओं का लाभ सभी आमजन को हासिल हो सके इसके लिए सभी विभागों के स्टॉल लगाए गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं में 1 प्रजनन बाल स्वास्थ्य, 2 मातृ एवम शिशु स्वास्थ्य,3 प्रजनन एवम यौन संचरित बीमारियां, एड्स स्क्रीनिंग, 4 गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग व उपचार,5 योग,ध्यान, जीवनशैली परामर्श, 6 परिवार कल्याण सेवा और परामर्श,7 तंबाकू व अल्कोहल से बचाव व परामर्श,8 कैंसर की रोकथाम, बचाव,परामर्श,9 संचारी रोगों से बचाव व उपचार,10 कुष्ठ रोग नियंत्रण, टीवी नियंत्रण, मलेरिया नियंत्रण,11 त्वचा, नाक, कान, गला की स्क्रीनिंग और परामर्श,12 नेत्र रोग,13 आयुष्मान भारत योजना और डिजिटल हेल्थ आईडी,14 ओरल हेल्थ स्क्रीनिंग व परामर्श,15 निःशुल्क दवायें और निदान,16 सभी स्वास्थ्य सेवाओं की प्रदर्शनी व जनजागरूकता है। अन्य विभागों द्वारा दी जाने वाली सेवाओं में जैसे बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा पोषण अभियान, टेक होम राशन, गोद भराई, अन्न प्रासन आदि, खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा खाद्य उत्पादों की गुणवत्ता, खाद्य परीक्षण एवम जागरूकता, युवा मामले और खेलकूद विभाग द्वारा फिट इंडिया मूवमेंट और खेलो इंडिया पर जागरूकता पैदा करना, आयुष विभाग द्वारा योग,ध्यान, सामान्य बीमारियों के लिए उपचार, घरेलू उपचार के लाभों के बारे में जागरूकता, पंचायती राज संस्था और ग्रामीण/शहरी विकास विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं विशेषकर स्वच्छ भारत मिशन, पेयजल के बारे में जागरूकता पैदा करना, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा विकलांगता की जांच और प्रमाण पत्र जारी करना और पात्र लाभार्थियों को सहायक उपकरण का वितरण करना है।
ब्लॉक पूरा बाजार में ब्लॉक हेल्थ मेला का उदघाटन माननीय विधायक श्री वेद प्रकाश गुप्ता जी द्वारा किया गया। माननीय विधायक जी द्वारा मेले में सभी विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया गया तथा उन्होंने मेले में आशाओं के लिए शासन द्वारा प्रदान किए गए स्मार्टफोन का वितरण, फिट इंडिया मूवमेंट के तहत प्रतिभागियों को स्पोर्ट्स किट का वितरण, संचारी रोग नियंत्रण के लिए किट वितरण तथा मेले में पोषण अभियान के तहत पात्र लाभार्थियों की गोद भराई और बच्चों का अन्न प्रासन कराया। मेले में कुल 1073लोगों ने सेवाएं प्राप्त की जिनमे 424 पुरुष और 649 महिलाएं थीं।13 बच्चों का नियमित टीकाकरण, 31लोगों का कोविड टीकाकरण,127 लैब जांच,23 का नेत्र जांच,55 की गैर संचारी रोग की स्क्रीनिंग, 102 लोगों ने आयुर्वेदिक चिकित्सा और 63 ने होम्योपैथ चिकित्सा का लाभ लिया,31 को एएनसी सेवाऐं दी गई।
ब्लॉक हैरिंगटनगंज में मेले का उदघाटन माननीय सांसद जी के प्रतिनिधि श्री सरजू प्रसाद दुबे जी द्वारा किया गया। मेले में सभी विभागों द्वारा अपने विभागों की योजनाओं का लाभ उपस्थित समुदाय को प्रदान किया गया। मेले में कुल 820 लोगों जिनमें 430 पुरुष,271 महिला 118 बच्चे ने लाभ लिया।45 को आयुष्मान गोल्डन कार्ड,15 को प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना का लाभ,31 महिला और 18 बच्चों का नियमित टीकाकरण,45 एचआईवी टेस्ट,12 महिला 18 पुरुष 5 बच्चों की दांत की जांच, 190ने योग के बारे में जानकारी ली, 80 नेत्र जांच, खाद्य सुरक्षा विभाग ने 6 नमूनों की जांच की और लोगों को जागरूक किया, बाल विकास विभाग ने 20लाभार्थियों को पुष्टाहार दिया और 6 बच्चों का अन्न प्रासन कराया। अन्य विभागों द्वारा भी आमजन को अपने विभागों की योजनाओं का लाभ दिया।
ब्लॉक हेल्थ मेला को सफल बनाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दोनो ब्लाकों का भ्रमण किया और आमजन से अपील की कि जनपद में आयोजित होने वाले ब्लॉक हेल्थ मेला में ज्यादा से ज्यादा शामिल होकर स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ अन्य विभागों द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं का लाभ अवश्य प्राप्त करें। मेला के सफल संचालन में जनपद व ब्लॉक स्तर के सभी संबंधित अधिकारीयों और कर्मचारियों ने अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया।
रिपोर्ट पवन चौरसिया ब्यूरो प्रमुख अयोध्या मंडल
You must be logged in to post a comment.