सुरक्षा के दृष्टिगत शहर क्षेत्र में पैदल मार्च किए डीएम व एसपी

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अजय साहनी द्वारा आगामी त्यौहार के मद्देनजर एवं सुरक्षा के दृष्टिगत शहर क्षेत्र में पैदल मार्च किया गया और जनपदवासियों से त्यौहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील भी की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि त्यौहार हम सभी के जीवन को हर्षोल्लास से भर देते हैं और हम सभी के जीवन में नवीनता और उमंगता का संचार करते हैं , सभी लोग आपसी भाईचारे व एकता का परिचय देते हुए प्रेम पूर्वक त्यौहार को मनाये। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनपद में प्रतिदिन प्रशासन एवं पुलिस के द्वारा विभिन्न स्थानों पर रूट मार्च किया जा रहा है,व्यापार संगठनों व धर्म गुरुओं से वार्ता की जा रही है जिससे आगामी त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाया जा सके।उन्होंने सभी को आश्वस्त किया है कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है, किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नही होने दी जायेगी ।

इस अवसर पर जॉइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल, अपर पुलिस अधीक्षक शहर डॉ संजय कुमार, क्षेत्राधिकारी जितेंद्र दुबे सहित अन्य उपस्थित रहे।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर