नगर को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर हुई बैठक

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर(मुंगरा बादशाहपुर)। शासनादेश को लेकर उप जिलाधिकारी ज्योति सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को अतिक्रमण को लेकर एक बैठक थाना मुंगरा बादशाहपुर परिसर में व्यापारियों के साथ की गई। बैठक में एसडीएम ज्योति सिंह ने नगर में अतिक्रमण हटाने, मस्जिदों पर लाउडस्पीकर उच्च न्यायालय के नियम अनुसार बजाएं जाने, सार्वजनिक स्थानों पर अवरोध होने, व ईद का त्यौहार आपसी सौहार्द के साथ मनाने जाने को लेकर चर्चा किया। बैठक में उन्होंने कहा कि अतिक्रमणकारियों को 1 सप्ताह की मोहलत की सूचना व्यापारियों को देने को लेकर पालिका प्रशासन को निर्देशित किया। और इसके बाद प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने का कार्य बिना भेदभाव के शुरू किए जाने की बात कही गई। इस दौरान सीओ अतर सिंह ने आगामी ईद उल फितर त्यौहार में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर उन्होंने कहा कि त्यौहारों को आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाएं। साथ ही शांति व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने वालों के को बख्सा नहीं जाएगा ।साथ ही सख्ती से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से तत्पर है।

चेयरमैन शिव गोविंद साहू ने बैठक में आए वादों के सभासदों को अपने क्षेत्र में रहकर अतिक्रमण हटाने में सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर थाना प्रभारी सदानंद राय, चेयरमैन शिव गोविंद साहू, विशंभर दुबे, सदर तहसीमुलहक बन्ने, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव गुप्ता, रेयाज अहमद, सभासद गणेश गुप्ता, सभासद आजम राईन, कपिल मुनि गुप्त, रंजीत गुप्ता व संतोष कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर