उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर। बेसिक शिक्षा में सकारात्मक बदलाव और निरंतर प्रयासों के क्रम में ग्रामसभा रामपुर नद्दी के प्राथमिक विद्यालय भटवाचक ने एक और आयाम जोड़ दिया। शुक्रवार को शत प्रतिशत नामांकन अभियान के तहत ग्रामसभा रामपुर नद्दी के प्राथमिक विद्यालय भटवाचक में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्मार्ट क्लास का उद्घाटन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल जी के कर कमलों से सम्पन्न हुआ। डॉ०गोरखनाथ पटेल (जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर) इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय ने अपने सम्बोधन में कहा कि वर्तमान में बेसिक शिक्षा बदलाव के दौर से गुजरते हुए नित नए आयाम स्थापित कर रही है, बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़ा हर कर्मचारी/शिक्षक और अधिकारी निरंतर इस प्रयास में है कि सकारात्मक सुधार और गुणवत्ता का उच्चतम मानक प्राप्त कर सकें। स्मार्ट क्लास और इस तरह के आयोजनों से अभिभावकों का विश्वास सरकारी विद्यालयों में और भी ज्यादा मजबूत हुआ है, हमारे प्रति अभिभावकों के इस सकारात्मक बदलाव को दिशा प्रदान करने के लिए डॉ0 हेमंत सिंह जैसे कई प्रधानाध्यापक और शिक्षक भाई बधाई एवं प्रशंसा के पात्र हैं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मनोज कुमार यादव खंड (शिक्षा अधिकारी मड़ियाहूँ) ने स्मार्ट क्लास के उद्घाटन अवसर पर हर्ष जताते हुए कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि प्राथमिक विद्यालय भटवाचक अन्य विद्यालयों के लिए आदर्श और मार्गदर्शक बनेगा। जिला संयुक्त मंत्री निहाल सिंह ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए विद्यालय के समस्त स्टाफ और प्रधानाध्यापक डॉ0 हेमंत सिंह को बधाई दी और कहा कि यूटा की जिला कार्यकारिणी ऐसे सकारात्मक बदलाव में सहयोग हेतु सदैव तत्पर रहेगी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक संघ (यूटा) मड़ियाहूँ के अध्यक्ष डॉ0 हेमंत सिंह ने समापन सम्बोधन में कहा कि वे शासन/विभागीय मंशानुसार सदैव सकारात्मक बदलाव हेतु दृढ़ संकल्प हैं और इस दिशा में लगातार अपना प्रयास जारी रखेंगे। कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान मीता देवी, जिला संगठन मंत्री राजधारी तिवारी , राधेमोहन तिवारी मंत्री ,उपाध्यक्ष प्रवेश चंद्र पटेल,नवीन सिंह,भानु यादव, संगठन मंत्री सुमति श्रीवास्तव ,उपाध्यक्ष सीमा चौबे संकुल रवी यादव, डॉ० शिव नारायण यादव, संतोष प्रजापति ,श्रवण कुमार यादव,डॉ० प्रदीप सिंह ,आनन्द सिह, कमलेश यादव, शचीन्द्र सिंह , सेवालाल पटेल,भरथ लाल पटेल, संतोष यादव,दिनेश सिंह, अरूण सिंह मनीष सिंह संयुक्त मंत्री मड़ियाहूँ, पंकज सिंह, जितेंद्र कुमार,अविनाश उपाध्याय,गायत्री इत्यादि उपस्थित रहे और गांव का भ्रमण कर अधिक से अधिक संख्या में नामांकन कराने और अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने हेतु अभिभावकों को जागरूक किया।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.