उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर(मुंगराबादशाहपुर)।नवीन सब्जी मंडी में उप जिलाधिकारी मछलीशहर ज्योति सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ अवैध कब्जे को हटवा दिया और चेतावनी दी यदि पुनः कब्जा किया गया तो कार्यवाही होगी।
व्यापारियों ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी कि कुछ व्यापारीयों जिनका एलॉटमेंट नंबर दो सेड पर है वह जबरन नंबर 1 सेड पर कब्जा किए हैं।जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी मछलीहर शहर ज्योति सिंह को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।शुक्रवार को एसडीएम ने ज्योति सिंह ने पुलिस बल के साथ नवीन मंडी समित मे एक नंबर चबूतरे पर पहुंचकर अवैध कब्जे को हटवा दिया।मंडी सचिव जगदंबा सिंह को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के भीतर 20 दुकानों का नीलामी के तहत आवंटन किया जाये।एसडीएम ने व्यापारियों से कहा कि जिन भी लोगों को व्यापार करने के लिए दुकान चाहिए वह एसडीएम कार्यालय या सचिव कार्यालय पर अपना प्रार्थना पत्र दे दें जिससे ड्रा के माध्यम से लोगों को एलॉटमेंट किया जा सके।इस अवसर पर थाना प्रभारी सदानंद राय, व्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक कुमार गुप्ता सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.