उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि गम्भीर किस्म के वादों में प्रभावी पैरवी कर अधिक से अधिक दोषियों को सजा दिलायी जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि न्यायालय में साक्ष्य के लिए आने वाले गवाहों से शत-प्रतिशत परिक्षित कराया जाय तथा दोषमुक्त मामलों में नियमानुसार अपील की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाय। बैठक में पास्को एक्ट, गवाहों को सुरक्षा देने के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि पास्को एवं महिला अपराध में गंभीरता से कार्यवाही की जाये। अधिक से अधिक अपराधियों को सजा दिलाई जाए। समीक्षा बैठक के दौरान में ई प्रॉसीक्यूशन, डाटा फिडिंग, सम्मन तामिला इत्यादि कार्यों की भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी जितेंद्र दूबे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.