हर वो दिन ईद है जिस दिन हमने कोई गुनाह न किया हो:मौलाना मो मोहसिन

 

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अयोध्या मंडल
वक़्फ़ मस्जिद हसन रजा खां चौक में ईद की नमाज सम्पन्न हुई ठीक 10:30 बजे सुबह ईद की नमाज़ चौक में हुई ,मस्जिद के प्रवक्ता हामिद जाफ़र मीसम ने बताया कि नवाब हसन रज़ा खां चौक के पेशनमाज़ मौलाना मोहसिन ने ईद की नमाज़ के बाद अपने बयान में कहा कि हर वो दिन ईद है जिस जिस दिन हमने कोई गुनाह न किया हो, रोजे इस लिए वाजिब किये गए जिससे अमीर लोगो को भूख और प्यास का एहसास हो ,उन्होंने कहा कि रोज़े में अपनी भूख से गरीब की भूख को समझें और उनकी मदद करे ,हमको कोशिश करना चाहिए कि हम एक अच्छे शहरी बने।।
इस मौके पर चौक मस्जिद के अध्यक्ष ज़ाकिर हुसैन पाशा,मुतवल्ली शुजात हुसैन वसीम, मुनीर आबिदी,डॉ मेहंदी, अहमद ज़मीर सैफी, इक़बाल मुसन्ना,सिब्तेन मेहंदी श्यावर, शावेज जाफरी एडवोकेट, रज़ि हुसैन,जमाल मेहंदी, ताज़ियादार अध्यक्ष हसन इकबाल,सचिव मोनू मिर्जा, वसी हैदर गुड्डू, इत्यादी लोग मौजूद थे ।।

रिपोर्ट पवन चौरसिया ब्यूरो प्रमुख अयोध्या मंडल