सतत विकास के लक्ष्यों की प्राप्ति से सम्बंधित आठ दिवसीय निर्माण कार्यशाला संपन्न

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय तथा मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के संयुक्त प्रयास से ग्रामोदय विश्वविद्यालय में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित होने वाले बीएसडब्ल्यू और एमएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम के आठ दिवसयी अध्ययन सामग्री निर्माण कार्यशाला का समापन किया गया।

इस दौरान कार्यक्रम में निर्णय लिया गया कि आगामी 30 जून तक पाठ्यक्रम और विषय वार सृजित अध्ययन सामग्री पोर्टल में अपलोड कर दी जाएगी ताकि बीएसडब्ल्यू और एमएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम में पंजीकृत विद्यार्थी राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के प्रावधानों के अनुरूप सृजित अध्ययन सामग्री का उपयोग कर सके। इस आठ दिवसीय कार्यशला में ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो भरत मिश्रा, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र जामदार, महानिदेशक डॉ बी आर नायडू , कार्यपालक निदेशक डॉ धीरेंद्र पांडेय ने महत्वाकांक्षी पाठ्यक्रम के निर्माण में विद्वानों का मार्गदर्शन तथा उत्साहवर्धन कर अपनी मार्गदर्शक भूमिका का निर्वहन किया। सीएमसीएलडीपी के निदेशक प्रो अमरजीत सिंह ने बताया कि तैयार समस्त पाठ्यक्रम सामग्री ग्रामोदय विश्वविद्यालय व जन अभियान परिषद की ओर से पोर्टल पर 30 जून तक अपलोड करा दी जाएगी। निदेशक दूरवर्ती प्रो वीरेंद्र कुमार व्यास ने लेखन स्वरूप पर अपने विस्तृत विचार तथा दिशा निर्देश से सभी लोगों का मार्गदर्शन किया। कार्यशाला में ग्रामोदय विश्वविद्यालय के प्राध्यापक लेखक गणों के साथ अन्य विश्वविद्यालयों तथा जन अभियान परिषद के जिला तथा ब्लॉक समन्वयक ने भी सहभागिता की। उपनिदेशक सीएमसीएलडीपी डॉ अजय आर चैरे ने आभार व्यक्त किया।

इस कार्यशाला में सीएमसीएलडीपी के उप कुलसचिव डॉ जयशंकर मिश्रा, प्रो वंदना सिंह काशी विद्यापीठ, ग्रामोदय विश्वविद्यालय के डॉ राजेश त्रिपाठी, इं राजेश सिन्हा, डॉ नीलम चैरे, प्रो घनश्याम गुप्ता, डॉ देवेंद्र प्रसाद पांडेय, जन अभियान परिषद के प्रवीण पाठक, अमिताभ श्रीवास्तव, डॉ राजेश तिवारी, अमित शाह आदि ने सक्रिय सहभागिता दी।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट