उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। जनपद में अपराधो पर अंकुश लगाने को अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को पुलिस टीम ने 24 किलो 500 ग्राम गांजा के साथ आरोपियों को पकड़ा है। जिसमें कर्वी में 20 किलो गांजा व राजापुर में साढ़े चार किलो गांजा के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
जिसमें पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान यातायात प्रभारी योगेश कुमार यादव ने एक संदिग्ध व्यक्ति को ई-रिक्शा में तीन बैग से कुछ ले जाते हुए देखकर चेकिंग की तो बैगों से लगभर चार लाख कीमत का 20 किलो गांजा निकला। आरोपी ने बताया कि वह छत्तीसगढ़ के रायपुर से गांजा लेकर चित्रकूट देने जा रहा था। इस पर आरोपी को कोतवाली पुलिस को सौंप दिया गया, जहां पूंछतांछ जारी है।
इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन पाताल के क्रम में थाना राजापुर के वरिष्ठ उपनिरीक्षक योगेश कुमार तिवारी, उपनिरीक्षक सूबेदार बिन्द तथा उनकी टीम आरक्षी अंकित सचान व अंकित शुक्ला द्वारा आरोपी बब्बू उर्फ प्रेमनारायण पुत्र गुमानी प्रसाद निवासी धौरहरा थाना राजापुर, सतेन्द्र सिंह पुत्र दिनेश सिंह निवासी चन्दई थाना मऊ व छोटा पुत्र चैबा निवासी तीरधुमाई गंगू थाना राजापुर को चार किलो 500 ग्राम गांजा व तीन तमंचा-कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बंध में इन सभी आरोपियों के विरूद्ध थाना राजापुर में सम्बंधित धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत किए गए।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.