जांच अभियान से वाहन चालकों में मचा हड़कंप, 94 वाहन सीज, 876 का हुआ चालान

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर बीती 24 अप्रैल से डग्गामार वाहनों और अवैध वाहन स्टैण्ड के खिलाफ चलाए गए सघन अभियान के तहत जहां 94 डग्गामार वाहन सीज हुए है, वहीं 876 गाड़ियों का चालान किया गया है। इसके चलते जिला मुख्यालय में डग्गामार वाहनों के अड्डे पूरी तरह से समाप्त हो गए है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों डग्गामार, ओवरलोड़ वाहनों और अवैध वाहन स्टैण्ड संचालकों पर बेहद सख्त नजर आ रहे है। इसके चलते जिले में भी एसपी अतुल शर्मा के निर्देश पर बीती 24 अप्रैल से अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें यातायात प्रभारी योगेश कुमार यादव द्वारा बिना फिटनेस, नियम उल्लंघन आदि बिंदुओं को लेकर 94 बस, जीप, टैक्सी आदि गाड़िया सीज की जा चुकी है। इसके अलावा 876 गाड़ियों का चालान किया गया है। जिसके एवज में 12 लाख 500 रुपये जुर्माना भी किया गया है। इसके अलावा सहायत संभागीय परिवहन अधिकारी और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चलाए गए जांच अभियान मंे 32 बसों का चालान किया गया है और पांच बसे सीज की जा चुकी है। इस अभियान ने खासतौर से जिला मुख्यालय की सड़कों से डग्गामार वाहनों का संचालन ध्वस्त कर दिया है। जर्माने और कार्यवाही के भय से डग्गामार वाहन और अवैध बस स्टैण्डों का संचालन करने वाले भूमिगत हो गए है।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट