उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। घायलों व गर्भवती महिलाओं को 24 घंटे सहायता देने के लिए त्तपर रहने वाले दो एंबुलेंस कर्मियों को गुरुवार को मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले एंबुलेंस कर्मियों की सराहना करते हुए ऐसे ही कार्य करते रहने की सलाह दी।
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ भूपेश द्विवेदी द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले 102 के दो एंबुलेंस कर्मियों को उनके योगदान को देखते हुए सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले एंबुलेंस कर्मी अजय यादव, आकांक्षा मिश्रा है। इस दौरान सीएमओ डॉ भूपेश द्विवेदी ने एंबुलेंस कर्मियों के द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्य की प्रशंसा की व भविष्य में ऐसे ही सही योगदान देने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान 108 व 102 एंबुलेंस सेवा के प्रोग्राम मैनेजर हिमांशु शुक्ला जिला प्रभारी विरेंद्र मिश्रा उपस्थित रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.