मऊ एसडीएम की अगुवाई में चलाया गया सफाई अभियान

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)मऊ, चित्रकूट। उप जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला की अगुवाई में बरगढ़ क्षेत्र में धार्मिक स्थल परानू बाबा में सफाई अभियान चलाया गया। एसडीएम ने लोगों से अपील की कि वे सफाई रखें, जिससे बीमारियों को फैलने से रोका जाए।

गुरुवार को स्वच्छता अभियान में उप जिलाधिकारी और भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे। बरगढ़ के धार्मिक स्थल परानू बाबा में स्वच्छता अभियान के तहत पूरे मंदिर परिसर की सफाई हुई। उन्होंने लोगों से बातचीत की और स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया। इस मौके पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष मनीष सिंह और पूर्व मंडल अध्यक्ष श्याम नारायण शुक्ला और सफाई कर्मी भी मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट