27 मई की जगह अब 10 व 17 जून को होगा सामूहिक विवाह का कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि जिले में 27 मई को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत होने वाली 151 जोड़ों की शादियां अब पूरे प्रदेश में एक ही दिन और एक ही समय पर आगामी 10 जून और 17 जून को आयोजित होंगी।

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि गरीब बेटियों के विवाह, सर्वधर्म, समभाव व सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत विभिन्न समुदाय एवं धर्मों के रीति-रिवाजों के अनुसार वैवाहिक कार्यक्रम कराए जाते है। इस योजना का उद्देश्य यह है कि विवाह उत्सव में होने वाले अनावश्यक खर्च को खत्म करना है। बताया कि इस योजना के तहत प्रत्येक जोड़े पर शासन 51,000 रुपये खर्च करती है। जिसमें दांपत्य जीवन में खुशहाली एवं गृहस्थी की स्थापना के लिए कन्या के खाते में 35,000 रुपये दिए जाते हैं एवं विवाह संस्कार के लिए आवश्यक सामग्री जैसे कपड़े, बिछिया, पायल, बर्तन आदि पर 10,000 खर्च होते हैं और प्रत्येक जोड़े के विवाह आयोजन पर सरकार 6,000 खर्च करती है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत अभी तक जिन लोगों ने आवेदन नहीं किया है, उनके लिए शासन ने समय सीमा बढ़ा दी है तथा 27 मई की जगह पर अब 10 और 17 जून को सामूहित विवाह का कार्यक्रम आयोजित होगा। बताया कि फार्म प्रत्येक ब्लॉक में उपलब्ध है और प्रत्येक ग्राम पंचायत के ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी के पास भी उपलब्ध है तथा जिन लोगों को ऑनलाइन आवेदन करना है, वह मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अगर किसी को भी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का फार्म प्राप्त नहीं हो पा रहा है, तो वह व्यक्ति विकास भवन में स्थित समाज कल्याण कार्यालय में आकर फार्म से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकता है।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट