सुपीरियर कराएगा खेलों का महाकुंभ : संरक्षक अरविंद त्रिवेदी

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर। भविष्य में भारत के लिए शहर के खिलाड़ी पदक जीत सकें,इस उम्मीद को पंख देने के लिए सुपीरियर स्पिरिट्स स्पोर्ट्स एकेडमी “सुपीरियर स्कूल खेल महाकुंभ”का आयोजित अक्तूबर में करने जा रही है। जिसमें कम से कम 12 खेल आयोजित किए जाएंगे। यह निर्णय गुरुवार को पी रोड में हुई बैठक के दौरान लिया गया।अरविंद त्रिवेदी उपायुक्त इनकम टैक्स ने बताया कि कानपुर के बच्चों के साथ ही यूपी के अन्य जिलों के स्कूलों के खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया जायेगा। प्रतियोगिता पूर्णतः निःशुल्क होगी। सुपीरियर एकेडमी के सचिव सर्वेश तिवारी ने बताया कि सुपीरियर स्कूल खेल महाकुंभ में 15 वर्ष तक के खिलाड़ी ही प्रतिभाग कर सकेंगे। हमारा उद्देश्य छोटे बच्चों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के साथ उन्हें भविष्य का भारत बनाना है। छोटे बच्चों को पहली बार एक साथ फुटबाल,वॉलीबॉल,कबड्डी, खो खो,हॉकी,बैडमिंटन, हैंडबाल,टेबल टेनिस, बास्केटबाल,एथलेटिक्स आदि खेल में प्रतिभाग करने का अवसर संस्था देगा। बैठक में संरक्षक एसएन सिंह,चेयरमैन पीसी श्रीवास्तव,उपाध्यक्ष अशोक सिंह,विकास सिंह,हिमांशु शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर