एसडीएम के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरु

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर(शाहगंज )नगर के जाम का झाम बन चुकें अतिक्रमण के मद्देनजर गुरुवार को अभियान चलाया गया। उपजिलाधिकारी नीतीश सिंह के नेतृत्व में पुलिस उपाधीक्षक अंकित कुमार नपा ईओ प्रदीप गिरी, कोतवाली निरीक्षक सुधीर आर्या दल बल के साथ सड़क पर उतरे। कोतवाली के बाहर से शुरु हुआ अतिक्रमण हटाओ अभियान कोतवाली चौक घासमंडी चौक डाकघर तिराहा जेसीज चौक आजमगढ़ रोड पहुंच समाप्त हुआ।

इस दौरान जिन दुकानदारों ने नाली पर अतिक्रमण किया था। उन्हें हटाने की चेतावनी दी गयी। कहा गया कि वे अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लें वरना प्रशासन द्वारा हटाया गया तो हर्जाना भी वसूल किया जायेगा। नपा अधिशाषी अधिकारी प्रदीप गिरी से कहा कि सभी अतिक्रमणकारियों को तत्काल नोटिस दिया जाये। तीन दिन बाद न हटने वालों पर कार्रवाई होगी। कहा फिलहाल प्रतिदिन अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जायेगा। वहीं सभी मार्ग पर वाहनों के अड्डे को घोषित करने का आदेश दिया।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर