उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।कामदगिरि स्वच्छता समिति ने मंदाकिनी स्वच्छता महाभियान के नौवें दिन करीब 10 नाव कचरा निकालकर महाभियान का समापन किया गया। इस दौरान निकाले गए कचरे को नगर पालिका के कूड़ा वाहनों से निस्तारित किया गया। मंदाकिनी नदी के अलावा मुक्तिधाम के आसपास कचरा भी साफ किया गया।
समिति के अध्यक्ष राकेश केशरवानी ने बताया कि जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल की प्रेरणा से चलाए जा रहे अभियान चलाया गया। नौ दिन में करीब 100 नाव कचरा बाहर निकाला गया। बताया कि मंदाकिनी इंटेकवेल के पास लगभग पांच फुट गहरी बची है। अगर यही हाल रहा तो आने वाले समय में चित्रकूट से मंदाकिनी का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। उन्होंने शासन से मंदाकिनी का कर्वी नगर से चित्रकूट तक सीमांकन कराने, अवैध कब्जे हटाने, मंदाकिनी का गहरीकरण आदि की मांग की। बताया कि इस संबंध में बहुत जल्द मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से अवगत कराया जाएगा। इस दौरान अधिशासी अधिकारी रामअचल कुरील, शंकर यादव, खाद्य एवं सफाई निरीक्षक कमलाकांत शुक्ल, सफाई नायक दुलीचंद, आमिर खान, वंश गोपाल केशरवानी, राजेश सोनी, कमलेश कुमार आदि मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.