उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पांडेय एवं एआरटीओ प्रदीप कुमार देशमणि ने शुक्रवार को राघव प्रेक्षागार में विद्यालयों के प्रबंधकों, संचालकों व प्रधानाचार्यों के साथ गोष्ठी की। इसमें सीओ ने कहा कि स्कूली वाहनों के चालकों का पुलिस वेरिफिकेशन अवश्य करा लें।
सीओ ने आगाह किया कि किसी भी प्रकार के मादक पदार्थ का सेवन करने वाले चालक को न रखें। अपने वाहन का फिटनेस, बीमा एवं अन्य कागजात अवश्य बनवाएं तथा निर्धारित क्षमता अनुसार ही छात्र-छात्राओं को बिठाएं। स्कूली वाहन में सावधान बच्चे हैं, स्लोगन अवश्य लिखा हो एवं वाहन में रिफ्लेक्टर लगा होना चाहिए। ड्राइवर का नाम पता व ड्राइविंग लाइसेंस नंबर, मोबाइल नंबर भी लिखा होना आवश्यक है। किसी भी दशा में प्राइवेट वाहन को स्कूली बच्चों को लाने व ले जाने के लिए न लगाएं। बैठक में प्रबंधकों, संचालकों व प्रधानाचार्यों से उनकी समस्याएं पूछी गईं तथा निस्तारण के लिए सुझाव दिए गए। गोष्ठी में यातायात प्रभारी योगेश कुमार यादव भी मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.