उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अयोध्या
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को संयुक्त शिक्षा निदेशक अयोध्या मंडल अयोध्या अरविंद पांडे से मिलकर सन 2000 के बाद नियुक्त तदर्थ शिक्षकों के कुछ जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों द्वारा वेतन रोकने के आदेश जारी करने कथा शासन द्वारा 21 मई से 28 मई तक समर कैंप चलाने के आदेश का कड़ा प्रतिरोध किया है । प्रतिनिधिमंडल ने सरकार और शासन से मांग की है तदर्थ शिक्षकों के प्रति हमदर्दी रखते हुए उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ न किया जाए क्योंकि अपने जीवन का सबसे कीमती समय उन्होंने समाज के उत्थान के लिए दिया है और अब वह इस उम्र में कोई दूसरा काम भी नहीं कर सकते हैं इसलिए सरकार उनके प्रथम हम दर्दी दिखाते हुए कोई रास्ता निकालें। तथा शिक्षकों का वेतन ना रोका जाए । प्रतिनिधिमंडल में मंडल अध्यक्ष राम अनुज तिवारी ,जिला मंत्री आलोक तिवारी ,जिला उपाध्यक्ष तथा मीडिया प्रभारी संजीव चतुर्वेदी, सुल्तानपुर जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मिश्रा, विनोद मिश्रा, धर्मेंद्र मिश्रा, अनिरुद्ध मिश्रा,आदि उपस्थित रहे। जिला मंत्री आलोक तिवारी और जिला उपाध्यक्ष तथा मीडिया प्रभारी संजीव चतुर्वेदी ने शासन द्वारा जारी एक आदेश जिसमें 21 मई से 28 मई तक समर कैंप चलाने के निर्णय की भी कड़ी आलोचना करते हुए इस निर्णय को तुगलकी फरमान बताते हुए कहा ऐसे निर्णयों को संगठन कदापि बर्दाश्त नहीं करेगा तथा ऐसे निर्णयों के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी ।
रिपोर्ट पवन चौरसिया ब्यूरो प्रमुख अयोध्या मंडल
You must be logged in to post a comment.