उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को बेड़ीपुलिया स्थित गोस्वामी तुलसीदास राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य डाॅ राजेश कुमार पाल एवं यातायात उपनिरीक्षक के निर्देशन में सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति लोगों को पम्पलेट एवं पोस्टर्स के माध्यम से जागरूक किया गया।
जागरूकता रैली के बाद महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों, कर्मचारियांे एवं यातायात पुलिस की उपस्थिति में समस्त छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा शपथ दिलायी गयी। जिस पर सभी ने सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमों के पालन करने तथा अन्य लोगों को भी इस सम्बन्ध में जागरूक करने की शपथ ली। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के रोड सेफ्टी क्लब के अध्यक्ष डाॅ धर्मेन्द्र सिंह ने किया। इस अवसर पर रोड़ सेफ्टी क्लब के उपाध्यक्ष डाॅ अमित कुमार सिंह, सचिव डाॅ नीरज गुप्ता, डाॅ रामनरेश यादव, डाॅ हेमन्त कुमार बघेल, डाॅ अतुल कुमार कुशवाहा, डाॅ मुकेश कुमार, डाॅ वंशगोपाल, डाॅ सीमा कुमारी, रचित जायसवाल, गजेन्द्र सिंह, बलवन्त सिंह राजोदिया सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं आदि मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.