कलश यात्रा निकालकर शुरू की गई सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।सदर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत बिहारा में सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकालकर सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन स्व शांति देवी मिश्रा की स्मृति में किया गया। कथा के पहले दिन कथा वाचक आचार्य नवलेश दीक्षित के सानिध्य में विधि-विधान के साथ वेदी पूजन किया गया।

पूजा के बाद बिहारा से भव्य मंगल कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें शामिल पीतांबर धारी महिलाएं मंगल कलश सिर पर धारण कर प्रभु का गुणगान करते हुए चल रही थी। इस दौरान भगवान के जयकारों व बैंड बाजे की धुन से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। कलश यात्रा निज निवास से चलकर मुख्य मार्गों से होते हुए वापस घर पर पहुंची। कथा व्यास आचार्य नवलेश दीक्षित ने कहा कि श्रीमद्भागवत के अनुसरण से भक्त का कल्याण होता है और जीवन में सुख व शांति का अनुभव होता है। श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करने का अवसर बडे ही सौभाग्य से प्राप्त होता है। इस मौके पर कथा के आयोजक राम स्वयंवर मिश्रा, राम नरेश मिश्रा, रमाकांत मिश्रा, प्रेमचंद पांडेय, रजनीश तिवारी, रामबाबू मिश्रा, मुन्ना त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट