उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जनपद न्यायाधीश राधेश्याम यादव के निर्देशानुसार सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पूर्णकालिक सचिव विदुषी मेहा ने वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया। इस दौरान वृद्धाश्रम में वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार विषय पर विधिक साक्षरता शिविर भी आयोजित किया गया।
शिविर में पूर्णकालिक सचिव विदुषी मेहा ने वृद्धजन को उनके अधिकारो के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सभी माता-पिता व वरिष्ठ नागरिक को भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम 2007 के तहत अपने उत्तराधिकारी से अपने रख-रखाव के रुप में मासिक भत्ता प्राप्त करने का अधिकार है। इस दौरान कुछ वृद्धजन ने पैरों में सूजन की समस्या होने के बारे में बताया। जिस पर प्रबंधक ने बताया कि जरूरत होने पर वृद्धजनों को जिला चिकित्सालय में भी दिखाया जाता है तथा स्वास्थ्य संबंधी देखभाल के लिये बीती पांच मई को डाक्टर का विजिट हुआ था। कुछ वृद्धजनों ने उन्हें वृद्धा पेंशन न मिलने की बात कही, जिसके बारे में प्रबंधक ने बताया कि वृद्धा पेंशन के संबंध में सक्षम अधिकारी को पत्र प्रेषित किया जा चुका है एवं लगातार सामंजस्य स्थापित करके कार्यवाही की जा रही है। पूर्णकालिक सचिव ने प्रबंधक को निर्देशित किया कि वृद्धजनों के लिए शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराएं।
ब्यूरो रिपोर्ट-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.