भाजपा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें पात्र- अशोक जाटव

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे, नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी व सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर ने मंगलवार को राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर सीतापुर में माता सरस्वती के चित्र में दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत गरीब कल्याण सम्मेलन का शुभारंभ किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी ने जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ वर्चुअल संवाद तथा संबोधन किया। साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को 21 हजार करोड़ से अधिक की 11वीं किस्त का ऑनलाइन हस्तांतरण किया गया।

जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव ने कहा कि आज प्रधानमंत्री द्वारा किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त ऑनलाइन किसानों के खातों में हस्तांतरण की गई है। कहा कि आज ऐसा कोई परिवार नहीं है, जिसे भाजपा सरकार की योजनाओं का लाभ न मिला हो। उज्जवला, विद्युत, राशन सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ इमानदारी व पारदर्शिता के साथ पात्रों को दिया जा रहा है। प्रत्येक समूह की महिलाओं को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर उन्हें रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। कोरोना काल में भाजपा सरकार ने गरीबों को मुफ्त में अनाज दिया ताकि गरीब व्यक्ति भूखा न रहे। भाजपा सरकार में मातृशक्ति को आगे बढ़ाकर मुखिया बनाकर विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। आप लोग जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कहा कि आज गरीब कल्याण सम्मेलन के अंतर्गत प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री को आप सभी लोगों ने सुना। कहा कि प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू करके पात्रों को लाभान्वित कराया जा रहा है। आप सभी लोग केंद्र सरकार तथा प्रदेश सरकार द्वारा लागू जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी गांव के गरीब लोगों की चिंता करते हैं तथा लोगों को योजनाओं से लाभान्वित कराने के उद्देश्य के साथ वह योजनाएं लागू करते हैं। आप सभी इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक साकेत बिहारी शुक्ला ने किया।

इस मौके पर भाजपा नेता पंकज अग्रवाल, दिव्या त्रिपाठी, राजेश्वरी द्विवेदी, राज कुमार त्रिपाठी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अपर उपजिलाधिकारी सत्यम मिश्रा, राजबहादुर, जिला विकास अधिकारी आर के त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय, जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसीराम, जिला कृषि अधिकारी आर पी शुक्ला, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद रामअचल कुरील सहित सम्बंतिध अधिकारी, कर्मचारी व लाभार्थी मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट