तंबाकू के सेवन से प्रभावित होता है मानव जीवन- विदुषी

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं जनपद न्यायाधीश के निर्देशानुसार तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर मंगलवार को तंबाकू ,धूम्रपान और शराब के दुष्प्रभाव, महिला जागरूकता एवं स्वच्छता विषय पर जिला कारागार में शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर पूर्णकालिक सचिव विदुषी मेहा ने बंदियों को तंबाकू से होने वाले दुष्परिणामों को बताकर इससे दूर रहने की नसीहत दी।

सचिव ने नालसा द्वारा नशा पीड़ितों को दी जाने वाली विधिक सेवाओं एवम नशा उन्मूलन योजना 2015 के बारे में बताया। बताया कि यदि जेल में निरुद्ध बंदी का कोई अधिवक्ता नहीं है तो वह विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से निशुल्क अधिवक्ता, विधिक सहायता प्राप्त करने का हकदार है। डॉ. रामानुजम ने भी तंबाकू के हानिकारक प्रभाव बताए। जेल अधीक्षक अशोक कुमार सागर ने बंदियों को सद्मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक अशोक कुमार सागर, उप कारापाल आलोक कुमार, जेल पराविधिक स्वयंसेवक एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से गिरिजा शंकर तिवारी रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट