आग से चार घरों की गृहस्थी का सामान जलकर राख । एसडीएम ने दिया राहत राशि दिलाने का आश्वासन

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)राजापुर, चित्रकूट: तहसील अंतर्गत उदघटा गांव में दोपहर बारह बजे अचानक आग लग जाने से दिव्यांग महिला व‌ विधवा सहित चार के घर एवं गृहस्थी का समान जल कर राख हो गया। आसपास के लोगों व फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक आग ने चार घरों को जलाकर राख कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिट्टी देवी पत्नी दयाशंकर के घर दोपहर में अचानक आग लग गई। घर की सदस्यों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने देखा तो आनन-फानन में पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। तेजी से फैलती आग ने देखते ही देखते ननकी देवी पत्नी स्व अमरनाथ, रामा देवी पत्नी शिवशंकर द्विवेदी व मीरा देवी पत्नी शंकर द्विवेदी के घरों को अपने चपेट में ले लिया। घरों में आग फैली आग पर फायर ब्रिगेड व लोगों ने काबू पा लिया, लेकिन तब तक चारों घर व गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया था। बताया कि सभी का लगभग 30 क्विंटल गेंहू, छह क्विंटल चावल, दो क्विंटल चना, दो क्विंटल सरसो व दाल सहित चारपाई, बिस्तर, बर्तन, नगदी व अन्य गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी राजापुर प्रमोद कुमार झा ने पीड़ितों से मिलकर तत्कालिक सहायता के रूप पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री उपलब्ध कराकर। सहायता दिए जाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने हल्का लेखपाल सुधीर सिंह को पीड़ित परिवारों की क्षति का आंकलन कर सहायता राशि दिलाने के लिए निर्देशित किया। इस मौके पर तहसीलदार राजापुर रामकेवल त्रिपाठी, थाना प्रभारी दीपेंद्र सिंह व राजस्व के कर्मचारी मौजूद रहे।

इसी क्रम में बीते शनिवार को सिरावल माफी निवासी रामबिहारी पुत्र रामसरण की झोपड़ी में आग ‌लग जाने सारा सामान जल गया। उसे भी उप जिलाधिकारी प्रमोद झा ने मौके पर पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण करते हुए तत्काल पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री उपलब्ध कराते हुए नियमानुसार कार्यवाही का आश्वासन दिया।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट