25 हजार का इनामी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर। जिले के थाना सिकरारा पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामिया अपराधी सुनील उपाध्याको गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ष्षैलेन्द्र कुमार ंिसह ने बताया कि थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी अपने सहयोगियों के साथ इनामिया अभियुक्त सुनील उपाध्याय पुत्र गंगदेव उपाध्याय निवासी ताहिरपुर थाना सिकरारा जनपद जौनपुर की तलाश की गयी तो अपना बदल कर तथा अपनी पहचान छिपाकर एक दूसरे नाम ओम उपाध्याय पुत्र गंगदेव उपाध्याय के नाम से फर्जी कूटरचित दस्तावेज व आईडी बनाकर रह था । अभियुक्त को हिरासत पुलिस मे लेकर तस्दीक किया गया तो यह ज्ञात हुआ कि यह सुनील उपाध्याय पुत्र गंगदेव उपाध्याय निवासी ताहिरपुर थाना सिकरारा जनपद जौनपुर जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हजार इनाम घोषित किया गया है । इसके विरूद्ध आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर