रक्दान से बड़ा कोई दान नहीं- डीएम विश्व रक्तदान दिवस पर किया जागरूक

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डीएम शुभ्रान्त कुमार शुक्ल व मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी ने रक्तदान कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। इससे कोई कमजोरी नहीं आती है। उन्होंने लोगों से अपील की कि आप लोग अपनी स्वेच्छा से अधिक से अधिक रक्तदान करें ताकि जरूरतमंद लोगों को समय से रक्त मिल सके और इस रक्त से किसी व्यक्ति की जान बच सके। रक्तदाता रक्तदान कर किसी गंभीर रोगी की खुशियां वापस ला सकते हैं। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुधीर शर्मा को निर्देश दिए कि इस रक्त को ब्लड बैंक में एकत्र करें। इस रक्त का कोई दुरुपयोग नहीं होना चाहिए। जो जरूरतमंद लोग हैं, उन्हीं लोगों को ही यह रक्त प्रदान किया जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कई रक्त दाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया। इस शिविर में कई महादानियों ने रक्तदान कर-एक दूसरे का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुधीर शर्मा, रक्त कोष प्रभारी डॉ शैलेंद्र कुमार, वरिष्ठ प्रयोगशाला प्राविधिक अजय सिंह, काउंसलर जिला परामर्शदाता रक्तकोश शंकर दीन, बुंदेली सेना जिलाध्यक्ष अजीत सिंह सहित अन्य रक्तदानी मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट