जन्मदिन पर युवा समाजसेवी ने गरीब महिलाओं को बांटी साड़ियां

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)मऊ, चित्रकूट: तहसील अंतर्गत टिकरा टोला के चैरा मंदिर में शुक्रवार को युवा समाजसेवी अजय मिश्रा ने अपने जन्मदिन के अवसर पर गरीबों और असहायों को साड़ी वितरित की। पूर्व ब्लाक प्रमुख नवल किशोर मिश्रा के सुपुत्र युवा समाजसेवी अजय मिश्रा ने कहा कि गरीबों की सहायता आगे भी की जाती रहेगी।

युवा समाजसेवी ने कहा कि गरीबों की मदद करना सबकी जिम्मेदारी है और इसमें सबको सहयोग करना चाहिए। बताया कि उनके द्वारा समय-समय पर विभिन्न गांवों में इस तरह के कार्यक्रम चलाए जाते रहे हैं। वह गरीबों की मदद के लिए तत्पर हैं। इसी क्रम में सेषा सुसकरा गांव में भी गरीबों को साड़ी बांटी गईं। इस मौके पर विजय मिश्रा, शुभम शुक्ला, कपिल शुक्ला आदि मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट