उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट: जनपद में जुमे की नमाज के दृष्टिगत पुलिस ने शुक्रवार को सुरक्षा को लेकर पूरी मुस्तैदी दिखाई। ड्रोन कैमरे से जगह-जगह निगरानी की गई। सभी जगह एसडीएम व क्षेत्राधिकारियों ने पुलिस टीम के साथ क्षेत्र भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
जुमे की नमाज के मद्देनजर एसपी अतुल शर्मा के निर्देश पर पुलिस ने पुख्ता सुरक्षा व्यवस्थाएं की थी। संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरों से निगरानी की गई। इन इलाकों पर पुलिस बल भी किसी भी संभावित घटना से निपटने को मुस्तैद रहा। अपर पुलिस अधीक्षक ने शहर में भ्रमण किया और लोगों को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया। ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में दिशानिर्देश दिए गए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पांडेय, क्षेत्राधिकारी हर्ष पांडेय, क्षेत्राधिकारी राजकमल, प्रभारी निरीक्षक भास्कर मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना रीता सिंह एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। इसी प्रकार राजापुर में एसडीएम प्रमोद कुमार झा व क्षेत्राधिकारी एस पी सोनकर, मऊ में एसडीएम नवदीप शुक्ला व क्षेत्राधिकारी सुबोध गौतम तथा मानिकपुर में एसडीएम प्रमेश श्रीवास्तव ने पुलिस टीम के साथ क्षेत्र भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.