सफाई कर किया दुकानदारों व श्रद्धालुओं को जागरूक

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट: स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला की प्रेरणा से कामदगिरि स्वच्छता समिति द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत इस रविवार भी कामतानाथ परिक्रमा में सफाई कार्य किया गया।

कामदगिरि स्वच्छता समिति के अध्यक्ष राकेश केसरवानी ने बताया कि उन्होंने कामदगिरि पर्वत और मां मंदाकिनी की स्वच्छता की शपथ ली है तथा कामदगिरि स्वच्छता समित बराबर स्वच्छता का कार्य करा रही है। बताया कि सफाई के दौरान आसपास के दुकानदारों को अपनी दुकान में डस्टबिन रखने परिक्रमा मार्ग को स्वच्छ रखने की अपील की गई। साथ ही परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं को भी कचरा न फैलाने के लिए जागरूक किया गया। बताया कि समिति का मूल उद्देश्य आम जनता को जागरूक करना है ताकि कामतानाथ परिक्रमा के आसपास गंदगी न हो। सफाई कार्य में अंजू वर्मा, राजेंद्र त्रिपाठी, गया प्रसाद द्विवेदी, मोनू, अनूप कुमार, रंजीत कुमार आदि मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट