पुलिस अधीक्षक ने रक्तदान शिविर का फीता काटकर किया शुभारम्भ

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने सोमवार को पुलिस लाइन्स परिसर में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का फीता काटकर शुभारम्भ किया। शिविर में 41 पुलिस कर्मियों द्वारा स्वैछिक रक्तदान कर जागरूकता संदेश दिया गया।

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में जिला अस्पताल के रक्तकोष प्रभारी डा. शैलेंद्र सिंह की टीम ने रक्तदान करवाया। इस दौरान 41 पुलिस कर्मियों से स्वैछिक रक्तदान किया। इस मौके पर प्रतिसार निरीक्षण सुमेर सिंह, पीआरओ वीरप्रताप सिंह, आरटीसी प्रभारी आफाक खां, उप निरीक्षक एपी अब्दुल कदीर सहित सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट