उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)मऊ, चित्रकूट: उप जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने एक जुलाई को संचारी रोगों के खिलाफ जागरूकता रैली निकालने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को एसडीएम की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दिमागी बुखार नियंत्रण अभियान की समीक्षा बैठक हुई।
बैठक में उप जिलाधिकारी ने जुलाई में होने वाले अभियान की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, ग्राम प्रधानों, ग्राम सेवकों और अन्य लोगों का प्रशिक्षण एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश दिए। उप जिलाधिकारी ने कहा कि एक जुलाई को प्रत्येक ग्रामसभा स्तर पर रैली निकालकर गांववालों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा अभियान के तहत लोगों को सफाई, पेयजल, रोगों से बचाव की जानकारी दी जाएगी। सभी विभागीय अधिकारी इसका पर्यवेक्षण करेंगे। बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर के चिकित्साधीक्षक डा. शेखर वैश्य व अन्य विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.