बैठक में तैयारियों को दिया अंतिम रूप,80 जगहों पर होंगे योग कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट: जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में सोमवार को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अन्तर्राष्ट्रीय योग में होने वाले कार्यक्रमों के सफल आयोजन के सम्बंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें डीएम ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सुबह छह बजे से चित्रकूट इण्टर कॉलेज कर्वी, सेठ राधा कृष्ण पोद्दार इंटर कॉलेज सीतापुर, रामघाट, सोनेपुर स्टेडियम सहित 80 स्थानों पर योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

बैठक में डीएम ने कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डाॅ राजेश कुमार व डाॅ आशुतोष तिवारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि योगाभ्यास कार्यक्रम के तहत सभी स्थानों पर योग साधकों, विशिष्ट अतिथियों, महिलाओं व बच्चों के बैठने की उत्तम व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी रामअचल कुरील को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थलों पर साफ सफाई, पेयजल व शौंचालय की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर योग स्थल पर एक तख्त और दरी की व्यवस्था भी कराई जाए। उन्होंने कहा कि सरकार का निर्देश है कि सभी लोगों को जोड़ा जाए। भीड़भाड़ स्थलों पर पुलिस की भी व्यवस्था की जाए एवं गाड़ियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किए कि फोटो भी अपलोड करते रहें। उन्होंने कहा कि जनपदवासियों को आठवां विश्व योग दिवस पर योगाभ्यास अवश्य करना चाहिए।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी कुंवर बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा यादव, अपर उपजिलाधिकारी राजबहादुर, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव रंजन मिश्र सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट